बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल बुलाकी रोड गिरिडीह में बुधवार को ब्लू और रैनी डे का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने बारिश का मजा लेते हुए रेन डांस किया. अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए मोर, ऑक्टोपस, तितली और छाता जैसे सुंदर क्राफ्ट भी बनाये. सभी बच्चों ने रेनकोट पहनकर डांस किया. प्रधानाचार्य योगेश्वर शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है. हमें अपने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इन गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए. पूरे स्कूल में नीले रंग की खूबसूरती और बारिश के मौसम का माहौल एक साथ देखने को मिला. सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

