धनवार विधानसभा क्षेत्र के खोरीमहुआ अनुमंडल सभागार में बुधवार को बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण दिया गया. धनवार विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एसडीएम अनिमेष रंजन व उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने कई जानकारी दी. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सीओ ने तकनीकी व प्रायोगिक पहलुओं पर प्रकाश डाला. बीएलओ व सुपरवाइजरों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने तथा नाम, पता या लिंग संबंधी त्रुटियों को सुधारने की प्रक्रिया से अवगत कराना गया. बीएलओ व सुपरवाइजर घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे. 18 वर्ष पूरा कर चुके नये मतदाताओं के नाम जोड़ा जायेगा. साथ ही ई-पिक डाउनलोड करने, मतदाता हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रयोग की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी. मौके पर धनवार सीओ गुलजार अंजुम, रामचंद सिंह, शंकर कुमार, मनीष कुमार, जोगेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार समेत क्षेत्र के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर उपस्थित थे.
बीएलओ प्रशिक्षण शिविर का समापन
गांडेय प्रखंड सभागार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुधवार को बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी मो हुसैन व बीडीओ निसात अंजुम ने बीएलओ कई जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर मंटू मोदी, नुमय कुमार व मनोज कुमार ने बीएलओ को पुनरीक्षण की प्रशिक्षण दिया. ई-पिक डाउनलोड करने की प्रक्रिया, मतदाता हेल्पलाइन एप, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 के प्रयोग की भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 276 से 325 की सभी बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

