इसमें 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बहाली प्रक्रिया में हजारीबाग एनसीसी बटालियन से एनसीसी ऑफिसर के द्वारा लड़कियों के लिए 800 मीटर दौड़ व लड़कों के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन, लिखित परीक्षा और लंबाई की नाप आदि का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से गिरिडीह कालेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार सर, डॉ एम एन सिंह, प्रो आशा कुमारी रजवार, एनसीसी के सिनियर अंडर आफीसर सागेन सोरेन, सोनाली जायसवाल, सविता मरांडी, उमेश सोरेन, समीर दीप,अमित आर्या, सुरेश गुप्ता, नीरज चौधरी, प्रफुल्ल, सिया कुमारी आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए. प्रो विनीता ने कहा कि रक्तदान महादान है और हमलोग प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं. डॉ अनुज ने इस शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

