पार्टी सूत्रों के मुताबिक गिरिडीह को दो भागों में बांटते हुए गिरिडीह महानगर और गिरिडीह ग्रामीण बनाने का प्रस्ताव है. गिरिडीह महानगर का मुख्यालय गिरिडीह व गिरिडीह ग्रामीण का मुख्यालय धनवार रखने की बात कही जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार गिरिडीह महानगर में गिरिडीह विस क्षेत्र, गांडेय विस क्षेत्र एवं डुमरी विस क्षेत्र शामिल होंगे, जबकि गिरिडीह ग्रामीण में जमुआ विस क्षेत्र, धनवार विस क्षेत्र एवं बगोदर विस क्षेत्र रहेंगे. जानकारों का कहना है कि हाल के दिनों में जिले में भाजपा का सदस्यता अभियान चला है. इसके तहत कई सक्रिय सदस्य बने हैं. तमाम प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है.
नये अध्यक्ष को करनी होगी मशक्कत
माना जा रहा है कि संगठनात्मक रूप से जिले के दो भागों में विभक्त होने की स्थिति में जिलाध्यक्ष पद के दावेदार जिस क्षेत्र से सक्रिय सदस्य बने होंगे, उसी क्षेत्र से जिलाध्यक्ष पद को लेकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं. ऐसे में कौन-कौन दावेदार किस-किस इलाके से सक्रिय सदस्य बने हैं, यह स्पष्ट नहीं है. नतीजतन भाजपा जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दावेदारों सहित कार्यकर्ताओं में ऊहापोह है.
इसीलिए जिलाध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी पेश करने पर तो विचार हो रहा है, पर कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है. ऐसे में नये जिलाध्यक्ष को गिरिडीह, गांडेय एवं डुमरी विस क्षेत्र में संगठन चलाने में मशक्कत करनी पड़ेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का गृह जिला होने के कारण गिरिडीह संगठन पर प्रदेश नेतृत्व की पैनी नजर रहेगी.पार्टी के दो भागों को ले संगठन का प्रस्ताव, स्वीकृति की राह पर : स्वर्णकार
भाजपा के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार का कहना है कि कुछ माह पूर्व उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री को एक पत्र लिखकर संगठनात्मक दृष्टिकोण से गिरिडीह जिला को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले में छह विधानसभा क्षेत्र एवं भाजपा का 34 मंडल है. गिरिडीह जिला काफी बड़ा है.दो भागों में विभक्त होने से संगठन बेहतर तरीके से कार्य करेगा. श्री स्वर्णकार ने प्रत्येक भाग में तीन-तीन विस क्षेत्र के होने की बात कही. उन्होंने बताया कि यह सुनने में आ रहा है कि सांगठनिक दृष्टिकोण से गिरिडीह जिला को जल्द ही दो भागों में बांटा जायेगा. कहा कि 34 मंडलों की जगह 42 मंडल करने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है