खोरीमहुआ. गिरिडीह-कोडरमा सड़क पर पुरनाडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी 23 वर्षीय दिवाकर पांडेय पिता यमुना पांडेय अपनी बाइक से खोरीमहुआ चौक से घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पुरनाडीह (धनवार थाना क्षेत्र) के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में दिवाकर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा सवार धोनी पांडेय पिता रिंकू पांडेय को गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का करीब दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था और उसे दो माह का पुत्र है. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी पम्मी कुमारी ने शुक्रवार की देर शाम धनवार थाना को आवेदन देकर बताया कि उसके पति खोरीमहुआ में मजदूरी कर वापस घर आ रहे थे. घटनास्थल पर किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हुई है. पुलिस से वाहन की खोजबीन कर कार्रवाई की मांग की. धनवार थाना प्रभारी नंद कुमार पाल ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
गिरिडीह-कोडरमा सड़क पर पुरनाडीह के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement