17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GIRIDIH NEWS :सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, पिकअप वाहन चालक फरार

मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादाह पंचायत अंतर्गत जहानाबाद गांव निवासी 52 वर्षीय जयप्रकाश पांडेय के रुप में हुई है.

अहिल्यापुर मुख्य मार्ग पर स्थित गिरनिया मोड़ के तीखे मोड़ पर मंगलवार की दोपहर को सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवादाह पंचायत अंतर्गत जहानाबाद गांव निवासी 52 वर्षीय जयप्रकाश पांडेय के रुप में हुई है. घटना के बाद गांडेय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है. जानकारी के अनुसार जय प्रकाश पांडेय अपनी बाइक (जेएच-11-एल-0278) से देवघर से वापस अपने घर जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर अहिल्यापुर से एक मालवाहक (जेएच-10-एएक्स-8674) गांडेय की ओर जा रहा था. इसी क्रम में तीखे मोड़ पर दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गयी, इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया, जबकि मालवाहक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और गांडेय पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, एसआई मणिलाल सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए गांडेय सीएचसी लाया. वहां चिकित्सक ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पर मृतक के परिजन और कुंडलवादह पंचायत के मुखिया मो. कादिर, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, एंथोनी स्वामी, झामुमो नेता मो. मकबूल समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. बता दें कि मृतक जयप्रकाश पांडेय देवघर में रहकर पूजा – पाठ करते थे. वह देवघर में पूजा पाठ साम्रगी की दुकान भी चलाते थे. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और 20 वर्षीय और 12 वर्षीय का दो पुत्र छोड गए हैं. इधर पुलिस बाइक व मालवाहक को कब्जे में लेकर थाना लाकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel