गेरुआ झंडा लगा और सर पर जय श्रीराम की पट्टी बांधकर संगठन के सदस्य बाइक रैली में शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने तिसरी, खिजुरी, चंदौरी, पलमरुआ, लोकाई, सिंघो, बरवाडीह, खरखरी, भंडारी समेत अन्य पंचायतों का भ्रमण किया. इ, दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क थी. तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार रैली के साथ साथ चल रहे थे. उनके साथ पुलिस कर्मी भी थे.
रैली के स्वागत में गांव वालों ने की थी शरबत आदि की व्यवस्था
जगह जगह रैली के स्वागत में गांव वाले शरबत आदि की व्यवस्था की थी. रैली में तिसरी के मुखिया किशोरी साव, मनोज यादव, संजीत सिन्हा, सुनील साव, सुनील शर्मा, किशुन यादव, रबींद्र पंडित, संजीत राम, सुरेंद्र आर्य, विक्की सिन्हा, उदय यादव, मोहन बरनवाल, मुकेश प्रजापति, नितेश सिन्हा, संत कुमार, सुनील साव, कुणाल सिंह, नितेश यादव, राहुल यादव, संतोष गुप्ता, कन्हैया सिंह, पंकज साह, विकास गुप्ता, यशवंत सिंह, सुनील दास, पंकज सिंह, पप्पू यादव, सुनील यादव, राजू सिंह, गोपाल साव, प्रकाश विश्वकर्मा, पिंटू पाठक, रोहित सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

