बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक महाचो गांव निवासी शिवनारायण दास रविवार को बेंगाबाद आये थे. वह अपने साथी शिक्षकों के साथ मिलने के बाद परशुरामडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक टेकलाल यादव के साथ वापस लौट रहे थे. इस दौरान दामोदरडीह गांव के पास मवेशियों का झुंड अचानक सड़क पर दौड़ गया.
सरकारी अस्पताल में दोनों का चल रहा इलाज
मवेशियों के दौड़ने से बाइक चला रहे शिवनारायण दास का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गये. शिवनारायण दास के सिर व कमर तथा टेकलाल यादव के हाथ में चोट आयी है. दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

