मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह में शुक्रवार की देर रात बाइक और साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक सवार टुंडी से गिरिडीह की ओर आ रहा था. वहीं साइकिल सवार गिरिडीह की ओर से जा रहा था. इसी बीच दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर होनेसे दोनों युवक सड़क पर गिर गये. वहां मौजूद मंगरोडीह के युवक उमेश पंडित, आशीष शर्मा और प्रवीण ठाकुर ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. पहले तो दोनों घायलों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस के प्रयास के बाद एक की पहचान त्रिजेश यादव उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. वह पिछले कुछ समय से गिरिडीह में रहकर काम कर रहा था. दूसरे घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

