धनवार प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में पंचायत वार मनरेगा, 15वीं वित्त, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को आवास योजना के लाभुकों के ही खाते में मनरेगा मजदूर की मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि संबंधित आवास के जो भी लाभुक हैं, उसी को मजदूरी का डिमांड करें. बीडीओ ने मनरेगा में मेनडेज की कमी पर कई रोजगार सेवक पर नाराजगी जतायी तथा पंचायत के सेवन रजिस्टर के संधारण करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण की स्थिति का निरीक्षण कर जियो टैग व राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में बीपीओ सुरेंद्र बर्णवाल, अजीत चौधरी, एई निखिल मंडल, जेई रविराज, पंचायत सचिव निर्मला कुमारी, राजकुमार यादव, सोनू कुमार, धर्मदेव राय, सरयू राय, सरिता कुमारी, रोजगार सेवक महेंद्र राय, हरिहर साव, रंजीत दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

