पीरटांड़ प्रखंड की मधुबन पंचायत में लंबित प्रधानमंत्री आवास की जांच बीडीओ मनोज मरांडी ने मुखिया, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव की उपस्थिति में गुरुवार को की. लंबे समय से आवास निर्माण लंबित रखनेवाले लाभुकों को कड़ी चेतावनी दी गयी. बीडीओ ने एक सप्ताह में कार्य शुरू नहीं करने पर राशि रिकवरी की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. जांच में बिरनगड़्डा के एक लाभुक को वर्ष 2021-22 में आवास की प्रथम किस्त 40,000 का भुगतान किया गया है, लेकिन लाभुक ने काम शुरू नहीं किया है. उससे मधुबन थाना में लिखित बांड लिया गया कि 15 दिनों में आवास को पूर्ण करवा लेगा, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
बीडीओ ने की पंचायत व रोजगार सेवक के साथ बैठक
देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने गुरुवार को पंचायत व रोजगार सेवक के साथ बैठक में पंचायतों में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के बाद अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्य में मजदूरी राशि भुगतान करवाने व आम बागवानी की योजना चयन कर अभिलेख तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीओ निकेश मंडल, रागिब हसन, सहायक अभियंता सौगत मंडल, कनीय अभियंता रईस अख्तर, कृष्ण मुरारी पप्पू, कंचन रवि, विजय उरांव, पंचायत सेवक महेंद्र रजक, रोजगार सेवक देवकी रजक, सुनील संत, दामोदर राय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है