मंगलवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ निसात अंजुम ने विभागवार समीक्षात्मक बैठक की. दो फेज में हुई बैठक में प्रथम सत्र में पीएम आवास, अबुआ आवास योजना, पेंशन, मंइयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये.
दूसरे सत्र में मनरेगा की समीक्षा की गयी
दूसरे सत्र में बीडीओ ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए आम बागवानी योजना में घेराबंदी, ट्रेंच का कटाव, जलकुंड आदि चीजों को पूर्ण कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया. इसके अलावे विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अन्य योजनाओं को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिया गया.बैठक में से लोग रहे मौजूद
बैठक में बीपीओ अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्वयक राजेश महतो, मनरेगा के लेखा सहायक दिलीप कुमार बाउरी, सभी पंचायत सेवक, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएफटी, पीएसएस आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

