19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बीडीओ ने अयोग्य लाभुक से राशि वसूल कर जमा करने का दिया निर्देश

Giridih News :पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज में पीएम आवास योजना व अबुवा आवास योजना में पंचायत सचिव राजू शाह पर मनमाना तरीके से लाभुक का चयन करने का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीरटांड़ के बीडीओ ने जांच कर स्पष्टीकरण के साथ साथ अयोग्य लाभुक से राशि की वसूली कर नजारत में जमा करने का निर्देश दिया है.

पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज में पीएम आवास योजना व अबुवा आवास योजना में पंचायत सचिव राजू शाह पर मनमाना तरीके से लाभुक का चयन करने का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीरटांड़ के बीडीओ ने जांच कर स्पष्टीकरण के साथ साथ अयोग्य लाभुक से राशि की वसूली कर नजारत में जमा करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि पीरटांड़ में आवास योजना में लापरवाही अथवा अयोग्य लाभुक को आवास देने की स्वीकृति के मामले सामने आये. इसके बाद ग्रामीणों ने सोशल मीडिया से पदाधिकारियों के नाम आवेदन दिया, तो मामले ने तूल पकड़ लिया. पालगंज पंचायत के ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. शिकायत के बाद पीरटांड़ के बीडीओ ने मामले की जांच कर दोषी पदाधिकारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण और अयोग्य लाभुकों से राशि की वसूली का आदेश जारी किया है. इस क्रम में पालगंज के महादेवडीह व आसपास के इलाके में पांच अयोग्य लाभुकों को चिह्नित किये गये हैं. सभी के पास पूर्व से पक्का मकान है.

करीब 15 दिन पहले किया था शो-कॉज, अबतक नहीं मिला जवाब

गौरतलब है कि अयोग्य लाभुक की अनुशंसा में पंचायत सचिव राजू शाह को दोषी ठहराते हुए एक पखवारा पूर्व कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, पर अब तक जबाब नहीं मिला. यह वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना है. यह कार्य के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है. सरकारी राशि के दुरुपयोग के मामले में 24 घंटे के अंदर जवाब तथा एक सप्ताह के अंदर सभी अयोग्य लाभुक से राशि की वसूली कर प्रखंड नजारत में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बीडीओ मनोज मरांडी ने कहा कि पालगंज में अयोग्य लाभुकों को आवास स्वीकृति के मामले में पंचायत सेवक राजू शाह को शो काज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel