आरोप है कि राजा अंसारी ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर 11 अप्रैल 2023 को एक फाईनांस कर्मी से बेंगाबाद के फिटकोरिया पंचायत के बहादुरपुर के पास हथियार के बल पर एक लाख 73 हजार रूपये, बाइक व उसका मोबाइल लूट लिया था. लूट के बाद मोबाइल व बाइक उसके सहयोगी ने रख लिया, जबकि लूट की राशि को तीनों ने आपस में बांट लिया था. घटना के बाद लूट में शामिल उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. राजा अंसारी पुलिस पकड़ से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी डा विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी घर आया है. इसके बाद बेंगाबाद पुलिस को गिरफ्तारी में भेजा गया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार करने में सफल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

