गर्मी और उमस के बीच बिना बिजली के पंखे, कूलर और अन्य विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले कुछ समय से बलीडीह में लो वोल्टेज की समस्या भी रही है जहां ट्रांसफॉर्मर की खराबी के कारण बहुत कम वोल्ट की आपूर्ति हो रही थी. इस बार ट्रांसफॉर्मर के पूरी तरह जल जाने से स्थिति और गंभीर हो गयी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

