नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मेन रोड़ से श्रीमति जानकी देवी आर्य कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय धनवार के मेन गेट तक बने पेवर ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया. मौके पर विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया. भाजपा नेता अरविंद साव व पवन साव ने श्री मरांडी से छात्राओं की उच्च शिक्षा को लेकर विद्यालय को प्लस टू करवाने की मांग की. प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने विधायक को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया. विद्यालय की चहारदीवारी तथा परिसर में भी पेवर ब्लॉक का निर्माण करने की मांग की गयी. विद्यालय की छात्राओं ने विधायक से पठन -पाठन व अन्य विषयों पर चर्चा की. श्री मरांडी ने विद्यालय को प्लस टू कराने सहित सभी समस्याओं में अग्रेतर कार्रवाई करने का प्रयास करने का भरोसा दिया. मौके पर भाजपा नेता पवन साव, अमित साव, नंदलाल साव, अजीत रजक, राजेन्द्र अग्रवाल, दीप शंकर, शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति, सुजीत कुमार पांडेय, रंजू कुमारी, शुभदीप घोषल, नीतू कुमारी एवं विद्यालय के प्रधान लिपिक सुरेन्द्र कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

