22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली जागरूकता रैली

Giridih News :विश्व एड्स दिवस के मौके पर सोमवार की सुबह सदर अस्पताल ने जागरूकता रैली निकाली. रैली की शुरुआत अस्पताल की डॉ रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर की. रैली में अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सों के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया.

रैली में शामिल सभी अपने हाथों में एड्स से संबंधित जागरूकता पोस्टर और स्लोगन लेकर आमलोगों को जागरूक कर रहे थे. जागरूकता रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर टावर चौक, कालीबाड़ी चौक और मकतपुर रोड होते हुए पुन: सदर अस्पताल परिसर पहुंची. रैली के दौरान डॉ रेखा झा ने कहा कि एड्स को लेकर समाज में अभी भी कई तरह की भ्रांतियां और डर मौजूद हैं. जबकि, सच यह है कि एड्स का इलाज संभव है और पिछले कई वर्षों से चिकित्सा विज्ञान ने इसमें बड़ी प्रगति की है.

भयभीत होने की जगह उपचार कराना जरूरी

उन्होंने कहा कि बीमारी का पता चलने के बाद भयभीत होने के बजाय समय पर उपचार करवाना सबसे जरूरी है. कहा यह सिर्फ एक जागरूकता रैली नहीं बल्कि लोगों को यह संदेश देने का प्रयास है कि एड्स से डरने की जरूरत नहीं है. समय पर इलाज और जागरूकता ही इस रोग से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. रैली में डॉ रचना शर्मा समेत अस्पताल के कई चिकित्सक, कर्मी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel