सुबह जब ज्वेलरी दुकान संचालक आशीष कुमार स्वर्णकार दुकान पहुंचा तो ताला टूटा हुआ देखा. सूचना पर गांडेय पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. चोरी के प्रयास की घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी, जिसमें तीन लोग ताला तोड़ते दिख रहे हैं. आशीष ने गांडेय थाना में आवेदन देकर अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है. आशीष ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात को दुकान को बंद कर अपने घर घोराजोरी चला गया. रात 1: 20 बजे कुछ अज्ञात लोग दुकान के बाहर लगे चेन गेट में लगे ताला तोड़कर अंदर घुसे. पुनः अंदर लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन सभी ताले नहीं टूटे. इसके कारण दुकान में चोरी नहीं हो सकी. चोरों ने शटर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, इस घटना की पुष्टि व कार्रवाई की जानकारी के लिए गांडेय थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया.
दुकानदार को झांसा देकर 40 हजार की चोरी
पीरटांड़ थाना के सामने मंगलवार की सुबह एक चोर ने दुकानदार को धोखा देकर 40 हजार रुपये की चोरी कर ली. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थाना गेट के सामने छिड़की निवासी करण साह की चाय की दुकान है. करण अपनी दादा को दुकान में बैठाकर कहीं गया हुआ था. इसी दौरान डॉक्टर बनकर कोई युवक आया और उसके दादा का बीपी चेक करने की बात कहकर धोखा देकर गल्ले से सभी पैसे निकाल लिए. बताया गया कि कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी है. चोर इलाज करने का नाटक करता करता गल्ले से पैसा निकालता दिख रहा है. इस घटना की क्षेत्र में दिन भर चर्चा होती रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

