Giridih News : भाकपा माले पार्टी कार्यालय धनवार में मंगलवार को प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव कयूम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाग लिया. बैठक के बाद श्री यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि धनवार थाना क्षेत्र में उदय यादव हत्याकांड में 13 नामजद अभियुक्तों में से अभी तक चार की ही गिरफ्तारी हुई है. शेष नौ अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकपा माले ने मार्च निकाला था. उस दरम्यान ख़ोरीमहुआ के एसडीपीओ व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने उस वक्त 15 दिनों के अंदर सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने की बात कही थी. कहा कि झारखंड में सरना धर्म, 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण, जातीय जनगणना व आरक्षण महत्वपूर्ण है. झारखंड में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लंबित है. इसे लेकर केंद्र सरकार विधेयक पारित करे तथा जिस जाति की जितनी आबादी है, उसे उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की पहचान के लिए सरना धर्म कोड होना चाहिए. ये उसका मौलिक अधिकार है. कहा कि देश के भीतर लगातार दलितों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों व पिछड़ों पर हमले हो रहे हैं. आदिवासियों व दलितों को टारगेट किया जा रहा है. जनता को आगे आने की जरूरत है. कहा कि इन्ही मुद्दों को लेकर भाकपा माले का आगामी एक जून को राजेंद्र दास का शहादत दिवस व संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं दलितों व आदिवासियों का संविधान बचाने, ओबीसी को अधिकार दिलाने के सवाल आदि सभी मुद्दों पर आगामी 10 जून को प्रखंड में सभा की जायेगी. बची हुई लोकल कमेटी को पूर्ण किया जायेगा. कहा कि धनवार में मुट्ठी भर लोगों के बीच विकास का कार्य समिति हो गया है. लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. मनरेगा योजना पूरी तरह ठप है. बिना पैसे के मनरेगा योजना स्वीकृत नहीं हो रही है. दलित महिला को अबुआ आवास बनाने नहीं दिया जा रहा है. थाना में आवेदन देने के बावजूद पुलिस मामला दर्ज नहीं कर समझौता कराना चाहती है. सांसद और विधायक जनता के सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं. कहा कि भाकपा माले ने राजधनवार विधानसभा की जनता के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी. भाकपा माले के लोग गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत करेंगे. मौके पर विनय संथालिया, रामदेव यादव, हरि दास, संजय पांडेय, शंकर दास, शंकर पासवान, महेंद्र यादव, बालमुकुंद यादव, कामेश्वर दास, रबुना खातून, रामू राय, सुनीता देवी, उमेश दास, सहदेव साह, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है