फिलहाल राजेंद्र बक्शीडीह रोड स्थित एक किराये के कमरे में रहते हैं. बताया गया घटना के समय राजेंद्र घर में अकेले थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी रेंटर से चल रहे पुराने विवाद को लेकर कुछ लोग उनके कमरे में घुस गये और दो पहिया वाहन के शॉकर से लगातार हमला कर दिया.
पुलिस को दिया आवेदन
हमले में राजेंद्र के सिर फट गया. स्थानीय लोगों ने उन्हें नगर थाना पहुंचाया. पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल उनका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जांच शुरू की. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर हमलावरों की पचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

