10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बाल संरक्षण शिविर में 75 बच्चों के मिले आवेदन

Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को बाल संरक्षण विभाग ने शिविर लगाया. इसमें प्रखंड के के पंचायत जनप्रतिनिधियों व बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. प्रमुख मीना देवी ने कहा कि इस योजना का लाभ पढ़ाई से वंचित बच्चों को भी मिलेगा.

जनप्रतिनिधियों से स्पांसरशिप योजना के प्रचार-प्रसार का आह्वान

बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में सोमवार को बाल संरक्षण विभाग ने शिविर लगाया. इसमें प्रखंड के के पंचायत जनप्रतिनिधियों व बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. प्रमुख मीना देवी ने कहा कि इस योजना का लाभ पढ़ाई से वंचित बच्चों को भी मिलेगा. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि गरीब और असहाय वर्ग के बच्चों को विभिन्न विभागों से प्रोत्साहन राशि देकर आर्थिक सहयोग किया जाता है. बाल संरक्षण विभाग स्पांसरशिप योजना चलाती है. इसके तहत जरूरमंद बच्चों को प्रतिमाह पढ़ाई के लिए चार हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाता है. इस योजना का लाभ अधिक से अधिक बच्चों को मिले. , इसके लिए जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करें. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी जीतू कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों की उम्र छह वर्ष से अधिक और 16 वर्ष कन होनी चाहिए. इसमें माता-पिता की आर्थिक स्थिति का सत्यापन स्थानीय जनप्रतिनिधि करेंगे. वैसे बच्चे जिनके पिता या माता यानि किसी एक की मौत हो चुकी है और उनकी वार्षिक आय कम है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा. बताया कि एक परिवार से तीन बच्चों को लाभ देने का प्रावधान है. उन्होंने आवेदन में के साथ उपलब्ध कराने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी. कहा कि शिविर में 75 आवेदन आये. इनका सत्यापन के बाद राज्य से राशि की मांग की जायेगी. आवंटन प्राप्त होते ही बच्चों के खाते में प्रतिमाह राशि भेजी जायेगी.बताया कि फिलहाल आवंटन का अभाव है. इस अवधि में अधिक से अधिक आवेदन करायें. सभी के सत्यापन के बाद भुगतान के लिए पहल की जायेगी. मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी कामेश्वर कुमार, बाल संरक्षण कल्याण समिति की अध्यक्ष पूजा सिन्हा, सदस्य योगेंद्र प्रसाद, संतोष गुप्ता, अंजलि विंद, सिकंदर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel