भरकट्टा ओपी क्षेत्र की बलगो निवासी विजय कुमार वर्मा ने अपने ही चाचा भीखन महतो, चाची निर्मला देवी व चचेरे भाई पर उसकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन घर बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बिरनी के सीओ संदीप मधेशिया व भरकट्टा ओपी को आवेदन देकर जमीन को बचाने की गुहार लगायी है. विजय ने कहा है कि चिताखारो में उसने अपनी चाची से 18 डिसमिल जमीन वर्ष 2015 में खरीदी थी. अब उस जमीन को उक्त सभी लोग हड़पने के लिए जबरन वहां घर बना रहे हैं. मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं. मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई है, लेकिन उक्त लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
प्रशासन के जाने के बाद पुन: शुरू किया काम
आवेदन देने के बाद पुलिस व प्रशासन ने कार्य बंद करा दिया. लेकिन, निर्माण स्थल से अधिकारियों के जाने के बाद पुन: काम शुरू कर दिया गया. सीओ ने उक्त जमीन पर कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गयी है. उसके बाद भी घर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हल्का कर्मचारी प्रतीक कुमार मधेसिया ने कहा कि काम बंद करा दिया गया है. साथ ही उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भरकट्टा ओपी को आवेदन दिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

