नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में नामांकन हेतु आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है जिसमें छात्रों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित है. संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विस्तृत रूप में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का आवेदन 31 अगस्त से पूर्व करा लें. बताया कि इस वर्ष आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जायेंगे जिसके लिए विद्यालय के वेबसाइट पर www.netarhatvidyalaya.com पर लिंक उपलब्ध है.
पूरक परीक्षा 23 अगस्त से, 2466 छात्र होंगे शामिल
गिरिडीह. गिरिडीह जिले में माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की पूरक परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में कुल 2,466 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने दी. डीईओ ने बताया कि माध्यमिक की पूरक परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में 1,008 छात्र हिस्सा लेंगे, जिसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) कला, विज्ञान और वाणिज्य की पूरक परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 1,458 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनके लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
आठवीं कक्षा की विशेष परीक्षा 22 अगस्त से
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि आठवीं कक्षा की विशेष परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस परीक्षा में कुल 3,854 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यह विशेष परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है जो पूर्व में आयोजित हुई आठवीं बोर्ड परीक्षा में फेल हो गये थे. परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

