8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के बागवानी व सीसीटीवी तार को पहुंचाया नुकसान

घोड़थंभा ओपी से आधा किमी दूर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय अरखांगो की बागवानी को असामाजिक तत्वों ने बुधवार की रात नुकसान पहुंचाया. इसकी जानकारी गुरुवार को स्कूल खुलने के बाद हुई.

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंजीत यादव व प्रधानाचार्य मूर्ति राम, उपेंद्र सिंह आदि ने पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया है. वहीं, टूटी पाइप और नल के कारण परिसर में जल जमाव और गंदगी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विद्यालय की स्वच्छता पर प्रतिकूल असर पड़ा है. सीसीटीवी कैमरे के तारों को उखाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

विद्यालय को लगातार बनाया जा रहा है निशाना

अभिभावक अभिमन्यु शर्मा, अंजना राणा, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, कमलेश कुमार, विभूति राणा, प्रवीण पांडेय, अभय पांडेय, रविंद्र यादव और मुखिया बिपिन राय सहित ने कहा कि यह समस्या पिछले कई महीनों से जारी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने शाम के बाद पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे सामूहिक रूप से अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि इस संबंध में लिखित शिकायत संबंधित पदाधिकारियों से की गयी है. बता दें कि शाम ढलते ही विद्यालय परिसर नशेड़ियों और अन्य असामाजिक तत्वों के जमावड़ा लगता है. विद्यालय प्रबंधन और अभिभावक इन हरकतों से चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel