Giridih News: घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर में एंटी रैगिंग कमेटी के संयोजन से एंटी रैगिंग दिवस के रूप में मनाया गया. इसके अंतर्गत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को रैगिंग से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं उन्हें जागरूक किया गया तथा महाविद्यालय परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः बरीरा नाज, निशा कुमारी व ममता कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः खुशबू कुमारी, ऋषभ कुमार व ललिता कुमारी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमश: अंजली कुमारी, कुलशुम निशा व सत्यम कुमार रहे. मौके पर प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, डॉ सीमा कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, प्राचार्य डॉ सुबीर कुमार खवास, प्रो प्रेम कुमार प्रसाद, प्रो. वासुदेव महतो, प्रो रंजन कुमार, प्रो.मोहम्मद फिरोज, डॉ हसन प्रवीण, डॉ ऋषि वाला, प्रो प्रियांशा जायसवाल, राजेंद्र रजक, अनिल कुमार, अजय कुमार, भेखलाल महतो, संतोष महतो, जागेश्वरी देवी, कौशल्या देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

