केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ने घोड़थंभा किया दौरा, लोगों से मिलीं
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने घोड़थंभा के आगजनी स्थल का दौरा कर पीड़ित दुकानदारों, स्थानीय ग्रामीणों दंगा पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने अनुमंडल प्रशासन से मुलाकात कर वर्तमान स्थिति और घटना की जानकारी ली. कहा कि असामाजिक तत्वों की केवल घोड़थंभा ही नहीं बल्कि बरही, हजारीबाग, इचाक, नामकुम समेत पूरे राज्य में माहौल खराब करने का सुनियोजित साजिश चल रही है. सरकार की तुष्टीकरण नीति के कारण उन्हें बल मिल रहा है. शनिवार को कोडरमा की सांसद सह मंत्री घोड़थंभा पहुंचीं और आगजनी के कारण जिन नौ लोगों की दुकानें जली थीं, उनसे मुलाकात की. इसके अलावा जिन्हें जेल भेजा गया उनके भी परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति और उनकी संलिप्तता के बारे में जानकारी ली. परिजनों ने जेल गए बच्चों को बेकसूर बताया. मंत्री ने निर्दोषों का सहयोग करने का आश्वासन दिया. कोलंबिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर घटना स्थल का दौरा भी किया. उन्होंने दहशत में जी रहे मथुरा यादव के परिजनों से भी मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने खोरीमहुआ के अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद से मिलकर हालात व मामले में अब तक हुए अपडेट तथा घटना की पूरी जानकारी ली.पुलिस-प्रशासन सजग होता, तो नहीं होती ऐसी सुनियोजित घटना : अन्नपूर्णा
सांसद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि होली के दिन घोड़थंभा में हुई आगजनी और पत्थरबाजी में पीड़ित परिवारों से उन्होंने बात की है. कहा कि उन परिवारों की मानें तो घटना बेहद दुखद और सुनियोजित लगती है. बताया कि पुलिस प्रशासन त्योहार को लेकर सजग, सतर्क और चौकस होती तो इसे रोका जा सकता था. प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण असामाजिक तत्वों को घोड़थंभा का माहौल खराब करने का मौका मिल गया.केंद्रीय मंत्री बोलीं- निर्दोषों को भेजा गया जेल, दर्ज किया गया मुकदमा
केंद्रीय मत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जहां तक जानकारी है कि अधिकांश निर्दोषों को या तो जेल भेज दिया गया या फिर उनके नाम पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. एसडीओ और एसडीपीओ से उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच पड़ताल के बाद ही कोई अग्रेत्तर कारवाई करें. जिन निर्दोषों को जेल भेजा गया है, उन्हें जितनी जल्द हो रिहा कराने में मदद करें.ऐसा माहौल बनाएं कि फिर से असामाजिक तत्वों के मंसूबे पूरे न हो सकें : पूर्व आइजी
पूर्व आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा कि घोड़थंभा के शांति और अमनचैन पसंद लोग मिलकर ऐसा माहौल बनाएं कि फिर से असामाजिक तत्वों के मंसूबे पूरे न हो सकें. मौके पर भाजपा गिरिडीह जिला अध्यक्ष महादेव दूबे, कोडरमा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, प्रदेश आईटी सेल के प्रमुख विवेक विकास, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, जयनाथ राणा, जयप्रकाश साहा, उदय सिंह, कृष्णदेव रजक, विभूति राणा, अजय रंजन, प्रदुम्न वर्मा, महेंद्र चौधरी, कृष्णा वर्मा, संजय यादव, राजकुमार यादव, वेदू साव, परमानंद यादव, सुनीता विश्वकर्मा, रानी सिंह, रामनिवास पांडेय, अभय पांडेय, कारू पासवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

