आयोजन में कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय शामिल होकर भगवान से क्षेत्र में सुख शांति तथा राष्ट्रीय एकता-अखंडता की कामना की. उन्होंने सामाजिक और धार्मिक परंपराओं की महत्ता पर जोर दिया. कहा कि सरिया में छह दशकों से चली आ रही अन्नकूट की परंपरा सामाजिक सहभागिता और समरसता को मजबूत करती है. इसमें सभी वर्गों के लोग आपसी भेदभाव भूल कर मित्रवत एक साथ प्रसाद ग्रहण कर नयी फसल का स्वागत करते हैं, जो सामाजिक एकता तथा भाईचारे को दर्शाता है. आयोजन में मंदिर के पुजारी अर्जुन दास, बाबूलाल पांडेय, सचिन सिंह, सत्येंद्र सिंह, भुवनेश्वर मंडल, आशीष तर्वे, जागेश्वर मंडल सोमू राय, गणेश कसेरा, हरिहर मंडल, उदय राय, अरविंद मोदी, राकेश पांडेय, उपेंद्र मोदी, विष्णु राय, केदार पांडेय, हेमलाल मंडल, राय सुमित आनंद, सोनू मोदी, विनोद मंडल, सुमित कुटरियार, सुगंध कुमार, भीम वर्णवाल, उमेश कुमार आदि सक्रिय रहे.
बिहार में एनडीए की स्थिति मजबूत
डॉ राय ने कहा कि बिहार में एनडीए की मजबूत स्थिति है. कहा कि वह वर्तमान में बिहार में चुनाव कार्यों में व्यस्त हैं. बांका और जहानाबाद में सक्रिय रहे डॉ राय ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन (बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, हम, और रालोमो) सबसे मजबूत स्थिति में है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में सामाजिक सामंजस्य और समरसता स्थापित हुई है. इसके कारण एनडीए को आगामी चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना है. पार्टी कार्यकर्ता के रूप में उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसका वह पालन कर रहे हैं. वर्तमान में उन्हें पार्टी ने विशेष योजना के तहत एक लोकसभा क्षेत्र और कुछ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है. कहा हम पुराने कार्यकर्ता हैं, अनुभव के आधार पर पार्टी की सेवा में जुटे हैं. किसी अन्य राजनीतिक चर्चा को खारिज करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी के लिए हर स्तर पर काम करने को तैयार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

