यह सम्मान दुबई में दिसंबर 2025 को आयोजित होनेवाले एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा. कम उम्र में टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने और अपने कार्यों से नई राह दिखाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. अनिल ने कहा कि यह उनके परिवार और मार्गदर्शकों की वजह से ही संभव हुआ है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही एक निजी विद्यालय ज्ञान भारती से पूरी की है. इसके पश्चात इनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय गिरिडीह में हो गया. अनिल ने बीआइटी सिंदरी से इलेक्ट्रिकल कोर में इंजीनियरिंग की है. इसके पश्चात देश के प्रतिष्ठित संस्थान आइआइएम लखनऊ से एमबीए की डिग्री हासिल की. विगत कुछ वर्षों से अनिल डायरेक्टर के तौर पर एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. अनिल कुमार एआई ब्रॉडकास्ट मीडिया, ओटीटी के क्षेत्र में नवीन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

