अभियान के दौरान सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का सामान हटवाया गया. वहीं, बीच सड़क तथा नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान काटक जुर्माना वसूला गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी.
पहले ही दी गयी थी
चेतावनी
एसडीएम ने बताया कि झंडा मैदान रोड पर पहले भी दुकानदारों और वाहन चालकों को अतिक्रमण नहीं करने तथा अवैध पार्किंग से बचने की हिदायत दी गयी थी. इसके बावजूद निर्देशों की अनदेखी की जा रही थी. उन्होंने कहा कि यह सड़क स्कूल, कॉलेज सहित कई अधिकारियों के आवासों से जुड़ी हुई है. यहां अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसडीएम ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि इस सड़क पर अतिक्रमण या अवैध पार्किंग पायी गयी, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर पुराने जेल परिसर में वाहनों के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था कर दी जायेगी. अभियान में यातायात पुलिस की टीम भी शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

