10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पांच सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Giridih News :माल्डा भगत चौक पर पांच सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता ने शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. उनका कहना है कि मांग पूरी होने तक उनका धरना जारी रहेगा.

उनका कहना है कि माल्डा में छह वर्ष पूर्व घनी आबादी को ध्यान में रखते हुए करोड़ों की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ है, जो अब तक चालू नहीं हो पाया. भवन जर्जर होता जा रहा है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है. माल्डा स्थित मॉडल विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. माल्डा बाजार में कुछ घरों के द्वारा नाली का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोग व आवाजाही कर रहे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. माल्डा के हरिजन टोला मुसहरी में गर्मी आते ही पेयजल की भारी किल्लत हो जाती है. लोग तालाब के पानी पीने पीते हैं. पाइपलाइन को बीच रास्ते में ही छोड़ दिया गया. कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन भी किया जायेगा. मौके पर मृत्युंजय पांडेय, अमरदीप निराला, अशोक साव, सोनू बरनवाल, नवरत्न तिवारी, सुरेंद्र पंडित, सुरेश प्रसाद यादव, सोनू सोनी, कन्हैया तिवारी, संजीत पांडेय आदि उपस्थित थे.

सीओ ने की वार्ता, नहीं माने लोग

धरना की सूचना पर सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी रोहित कुमार पहुंचे और धरना पर बैठे लोगों से वार्ता की, लेकिन धरने पर बैठे लोग मांगों के समर्थन में अड़े रहे. उनका कहना था कि जब तक वरीय पदाधिकारियों के द्वारा ठोस आश्वासन नहीं मिलता है, तब तक धरना जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel