मृतका की पहचान झारखंडी गांव के जीतन महतो की पत्नी मंगरी देवी (70) के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि वह फसल के पटवन के लिए गयी थी. वह अपनी चादर और चप्पल कुएं के मुंडेर पर रखकर स्टील के बाल्टी से पानी खींचने लगी. उसने पटवन के लिए कुएं में बाल्टी डाली. इसी बीच वह अचानक कुएं में गिर गईट. गिरते वक्त उसे आसपास किसी ने नहीं देखा. कुएं के आसपास कई तरह की फसल लगी हुई थी.
पटवन करने पहुंचे किसानों ने देखा शव
कुछ देर बाद पटवन को पहुंचे गांव के एक-दो किसान ने शव को कुएं में तैरता देखा. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला. इस घटना में किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा. ग्रामीणों के शव का पोस्टमार्टम नहीं करने के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

