घटना शुक्रवार की अलसुबह की है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग सुबह में शौच के लिए संतुरपी नहर की ओर गया था. नहर में हाथ-पैर धोने के के दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो उन्होंने हल्ला करना शुरू किया. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर बगोदर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से नहर में डूबे बुजुर्ग को बाहर निकाला. घटना की सूचना जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, शंभु यादव, संतोष रजक समेत अन्य भी पहुंचे.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा
पुलिस ने बगोदर ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बुजुर्ग गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता था. जिप सदस्य ने कहा कि मृतक के आश्रितों को आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का हरसंभव प्रयास होगा. बता दें कि पिछले एक माह में नहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पूर्व माहुरी में एक व्यक्ति के डूबने से मौत हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

