कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत माले के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और अन्य विपक्ष के नेताओं के बारे में सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं खिलाफ भाकपा माले ने बगोदर थाना में शिकायत की. माले के कार्यवाहक प्रखंड सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि अभी दो दिन पहले भाजपा के एक सांसद प्रतिनिधि ने एक युवक पर मोदी जी के खिलाफ टिका टिप्पणी से आक्रोशित होकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि भाजपा के विधायक नागेंद्र महतो 2014 से ही माले की महिला नेत्री पर और पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह समेत माले के कई लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत और धर्म के चंदन टीका को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते आ रहे हैं. जिसे लेकर बगोदर थाना में भाजपा समर्थित चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. कहा कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करेंगे. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

