अभियान के दौरान फोरलेन के किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहनों का चालान काटा गया. वहीं, कई वाहन मालिकों को सड़क किनारे वाहन पार्क न करने की नसीहत दी गयी. सड़क किनारे ठेला लगाकर दुकान सजाने वाले दुकानदारों को भी सख्त निर्देश दिया गया कि वे फोरलेन पर दुकान नहीं लगायेंगे.
लगातार मिल रही थी शिकायत
अधिकारियों का कहना था कि सड़क निर्माण के बाद से ही दोनों ओर वाहनों की अवैध पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इससे आवागमन बाधित हो रहा था. जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. सिटी मैनेजर ने बताया कि फोरलेन का उद्देश्य शहर को जाम की समस्या से राहत दिलाना है, लेकिन सड़क किनारे अवैध पार्किंग और ठेला लगाने से स्थिति जस की तस बनी हुई थी. कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
दो पहिया वाहन लगाने के लिए की जायेगी मार्किंग
लोगों से कहा कि सार्वजनिक सड़कों पर वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसलिए निर्धारित स्थानों पर वाहन लगाये. कहा कि जल्द ही सड़क के किनारे एक डिमार्केशन लाइन देकर सिर्फ दो पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. इससे ट्रैफिक सुव्यवस्थित रहेगा और मुख्य मार्ग पर दबाव नहीं बढ़ेगा. अभियान के दौरान ट्रैफिक विभाग, नगर निगम और पुलिस के शिवम कुमार, रवि वर्मा, निशांत वर्मा, अमित कुमार, प्रशांत प्रभाकर, कपिल मोदी, छोटू रविदास, पप्पू यादव, सहायक पुलिसकर्मी शुभम कुमार, रामप्रसाद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

