36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें सभी विभाग : एसी

Giridih News :समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को अपर समाहर्ता विजय बिरूआ ने जिला कौशल समिति के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें और रोजगार से जुड़ने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करें.

अपर समाहर्ता ने की जिला कौशल समिति की बैठक

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को अपर समाहर्ता विजय बिरूआ ने जिला कौशल समिति के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें और रोजगार से जुड़ने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करें. गिरिडीह जिला में स्थित कारखाना, अस्पताल, मॉल, वित्तीय संस्थान, जिसे भी कुशल कर्मी की आवश्यकता है, वह जिला में प्रशिक्षण दे रही संस्था से संपर्क कर सकते है. कहा कि इसके अलावा होटल व्यवसाय, हेवी व्हीकल व उसकी मरम्मत रोजगार के अन्य साधन हैं. इसे ध्यान में रखकर कौशल विकास केंद्रों में लोगों को प्रशिक्षित करें.

योजनाओं की दी जानकारी

बैठक में जिला कौशल समन्वयक नवलेश निहार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, बिरसा व एक्सेल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी समिति के सदस्यों को दी. बताया कि जिला में 14 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. केंद्रों में सिलाई, कंप्यूटर, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, लोजिस्टिक, कंट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग समेत अन्य का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिला कौशल पदाधिकारी रविशंकर ने बताया कि झारखंड के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करना, युवाओं की रोजगार की क्षमता में वृद्धि करना उन्हें झारखंड व देश के आर्थिक विकास के लिए सशक्त बनाना योजना का मुख्य उद्देश्य है. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि तथा जिले में प्रशिक्षण दे रही संस्था के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें