शिविर का गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन एवं डीसी रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्रीमती सोरेन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी सेवाएं आम जनता के द्वार तक उपलब्ध कराना है. उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाना है.
समस्याओं के ससमय निष्पादन पर बल
श्रीमती सोरेन ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिलना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. डीसी ने व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए आवेदन काउंटर, संबंधित विभागों के स्टॉल, शिविर में उपलब्ध विभिन्न सेवाओं, आवेदन की प्रक्रिया, आमजनों की सहभागिता एवं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया. वहां मौजूद पदाधिकारियों को आगंतुक लाभार्थियों की समस्याओं के त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
कई समस्याओं के त्वरित निदान हुए
शिविर में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य बीमा, श्रम विभाग की योजनाओं सहित विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. इनमें से कई आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन भी किया गया. डीसी ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में अपने नजदीकी शिविर में आकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि प्रशासन के समक्ष उपस्थित समस्याओं के त्वरित निदान की पहल होगी. कहा कि जिला प्रशासन आम नागरिकों की सुविधा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ इसी दिशा में एक सार्थक पहल है. इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह भी वहां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

