एएसपी ने कहा कि बरामद कॉर्डेक्स वायर और केमिकल की मात्रा से यह साफ जाहिर होता है कि नक्सली किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. यह विस्फोटक सामग्री इतनी खतरनाक है कि इसका इस्तेमाल करके सुरक्षाबलों पर हमला करने या रेलवे ट्रैक, सड़क निर्माण स्थल और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा सकती थी. लेकिन संयुक्त टीम की सतर्कता के कारण उनका मंसूबा कामयाब नहीं हो सका.
तेज कर दिया गया है सर्च अभियान
उक्त इलाके में विस्फोटक मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि पारसनाथ और आसपास के इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सुरक्षाबलों की विशेष टीमें इलाके की खाक छान रही हैं ताकि नक्सलियों की किसी भी गतिविधि को पहले ही नाकाम किया जा सके. एएसपी ने कहा कि फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का दबदबा कायम है और ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

