फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. मंगलवार को पचंबा इलाके में लाउडस्पीकर से एलान करते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी. स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि 30 अगस्त तक सभी लोग स्वेच्छा से अपनी दुकान और मकान खाली कर दें, अन्यथा प्रशासन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटायेगा.
गिरिडीह-पचंबा मार्ग को फोरलेन बनाने का कार्य पूरी तरह जनहित में
प्रशासन ने साफ किया कि गिरिडीह-पचंबा मार्ग को फोरलेन बनाने का कार्य पूरी तरह जनहित में है. यह सड़क वर्षों से जाम और दुर्घटनाओं की समस्या का कारण बनी हुई थी. चौड़ीकरण होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. अधिकारियों ने कहा कि इस काम में किसी तरह की ढिलाई या समझौता नहीं होगा. सड़क निर्माण में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 30 अगस्त की तय समयसीमा के बाद किसी को भी नोटिस नहीं दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

