आगामी गणेश पूजा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. त्योहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर ली गई है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
कानून से खिलावाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा
जानकारी देते हुए सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने बताया कि जिले के सभी संवेदनशील थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक संपन्न हो चुकी है. बैठक में प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. एसडीएम ने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पूजा पंडालों और विसर्जन मार्गों का निरीक्षण स्वयं वे बुधवार को करेंगे. वहीं, पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि विसर्जन के दिन विशेष निगरानी रखी जाएगी.
जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस
जगह-जगह पुलिस की गश्ती टीम तैनात रहेगी, साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी. एसडीएम श्री विष्पुते ने आमलोगों से अपील की है कि त्योहार में शांति और भाईचारे का परिचय दें. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट करनेवालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा. प्रशासन की ओर से सभी पूजा समितियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे प्रशासनिक आदेशों और दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि पर्व बिना किसी विघ्न और विवाद के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

