थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर नाली का पानी बहाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि त्योहार नजदीक है व इसी टोला और गली से होकर अखाड़ा जुलूस गुजरेगा. ऐसे में सड़क पर गंदगी फैलाना कहीं से उचित नहीं है. इसके पूर्व उन्होंने गावां बाजार स्थित काली मंडा का निरीक्षण कर पूजा और मेला के संबंध में पूजा कमिटी के अध्यक्ष और सचिव से जानकारी ली.
पर्याप्त संख्या में तैनात किये जायेंगे पुलिस के जवान
थाना प्रभारी ने कहा कि इसबार मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. अष्टमी की भीड़ देखते हुए बाजार में भारी वाहन और 4 पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. जगह-जगह बाजार के चौक-चौराहों पर बेरेकेडिंग की जायेगी. मौके पर मुन्ना सिंह, किशोर सिंह, ललित पांडेय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है