अभियान के एक ट्रैक्टर नदी के बालू में धंस गया. काफी प्रयास के बावजूद इसे नहीं निकाला जा सका. अभियान खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व जमुआ के सीओ अमल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. दोनों अधिकारीनदी घाट पहुंचे और चार बालू लोड व दो खाली ट्रैक्टर जब्त किया. बताया जाता है कि हर घाट पर एक-दो माफिया रहते हैं, जो ट्रैक्टर को प्रशासन तथा अन्य लोगों से बचाने को संरक्षण देते हैं. इसके बदले वे बालू ले जा रहे ट्रैक्टर से पैसे लेते हैं.
अवैध रूप से बालू के उठाव नहीं होने दिया जायेगा : एसडीपीओ
एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध रूप से बालू उठाव नहीं होने दिया जायेगा. कार्रवाई में हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्रा, घोड़थंबा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, अभिषेक महतो, डीके सिंह, जेई गिरधारी महतो सहित जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

