हेमलाल साव देवरी थाना में आवेदन देकर चितरोकुरहा गांव की ही चंचला कुमारी व उसके पति बनारस साव के विरुद्ध जान से मार देने की नीयत से टांगी से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. हेमलाल साव के द्वारा दिए गए आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 109/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. देवरी के थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

