घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के भिंगोडीह निवासी भावेश पांडेय ने शुक्रवार को घोड़थंभा ओपी को एक आवेदन दिया है. बताया कि बीते तीस जून को धनवार बाजार में ऋण पर मोबाइल खरीदने गया था तो दुकान से ही पता चला कि उसकी पत्नी अष्टमा कुमारी के नाम पैतीस हजार का लोन पहले से भारत फाइनासियल इनक्लूजन लिमिटेड शाखा धनवार से पत्नी के नाम से लोन की निकासी की गयी है. जब संबंधित बैंक की शाखा में जाकर पूछताछ किया तो कर्मियों ने बताया कि पत्नी के नाम लोन स्वीकृत और निकासी कर लिया गया है. बताया आधार कार्ड, वोटर कार्ड को ऑनलाइन देखने पर सभी दस्तावेज में छेड़छाड़ व पता परिवर्तन कर राशि की निकासी की गयी है. कहा कि संदेह है कि बैंक की मिलीभगत से गलत तरीके से मेरी पत्नी के नाम से राशि निकासी की गयी है. इस संबंध में उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि जिस अष्टमा कुमारी के नाम ऋण है, उनसे संपर्क किया गया है और ब्रांच बुलाया गया है. दोनों को साथ बिठाकर असल स्थिति की जांच की जायेगी और अगर किसी ने जालसाजी करने का प्रयास किया है तो उसके खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मदद ली जायेगी. जबकि धनवार थाना प्रभारी नंद कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है