मौके पर डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मृता कुमारी, डीएसओ गुलाम समदानी, प्रमुख राजकुमार पाठक, जिप सदस्य हींगामुनी मुर्मू, झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन, मुखिया नवीन वर्मा समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया. मौके पर डीसी श्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड सर्विसेज गारंटी अधिनियम के तहत लाभुकों को आय जाति, आवास समेत अन्य प्रमाण पत्र शिविर में पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना है. साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसा प्रमाणपत्र है जिसकी अवधि ऐक साल या छह महीने में समाप्त हो जाती है. कई लोगों के पास खतियान उपलब्ध नहीं है, अपनी जमीन नहीं है जिसके कारण जाति आवास समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. झारखंड सरकार लोगों की उन परेशानियों को दूर करने के लिए पंचायतों में शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले धान अधिप्राप्ति केंद्र में दो किस्तों में किसानों को धान की कीमत मिलती थी, किसानों का धान पैक्स से मील में धान पहुंचाने के बाद धान का मूल्य मिलता था पर इस बार धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही किसानों को एक बार में ही धान की क़ीमत प्रति क्विंटल 2400 रुपए मिलेगी. इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच आय जाति आवास प्रमाण पत्र का वितरण किया गया गया. जबकि दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल समेत अन्य परिसम्पतियों का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम,सीओ मो.हुसैन, मुखिया नवीन कुमार वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता मुफ्ती मो.सईद,झामुमो नेता ध्रुवदेव पंडित,चांदमल मरांडी,मो.शब्बीर, पंसस गुलाब मंडल,प्रमोद राम, जयप्रकाश पंडित समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

