आयजकों ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी गुरुवार को पत्रकारों को दी. संस्था के संरक्षक अरविंद कुमार, अध्यक्ष श्रुति सिन्हा व सचिव पुरुषोत्तम कुमार दास ने बताया गया कि आजा नचले प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, फोक व मॉडर्न डांस को शामिल किया गया है.
विभिन्न राज्यों के350 प्रतिभागी लेंगे भाग
इस प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, असम, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के लगभग 350 प्रतिभागी शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. गिरिडीह में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की इतनी बड़ी नृत्य प्रतियोगिता होगी. आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता में शहरवासियों से सहयोग की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

