इस संबंध में आफ उप निरीक्षक लखन देव सिंह ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्देनजर रखते हुये आरपीएफ पोस्ट स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसके लिएटीम भी गठित की गयी है. टीम में शामिल सउनि सुनील कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी मनोज कुमार सिंह, आरक्षी परमेश्वर महतो और रोहित कुमार ने परसाबाद स्टेशन पर एक व्यक्ति को पकड़ा.
बिहार ले जाने की थी योजना
परसाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रविवार की रात्रि करीब 2:55 बजे एक व्यक्ति को सफेद रंग के बोरा में कुछ वजनी सामान के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. शक के आधार पर उससे पूछताछ की गयी, तो तो उसने अपना नाम राजेश सिंह (48 वर्ष), चांदसी सिंह, साकिन परसावा, थाना परैया, जिला गयाजी (बिहार) बताया. दोनों बोरा में रखे सामान के बारे में जानकारी मांगी, तो उसने बताया कि इसमें देसी शराब है. इसे वह गाड़ी संख्या 13009 अप से बिहार ले जा रहा है. जांच करने पर बोरा में 122 बोतल देसी शराब मिली. 36.6 लीटर शराब की बाजार मूल्य 7930 है. सहायक उप निरीक्षक ने सूची बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी और जब्त देसी शराब को आरपीएफ पोस्ट हजारीबाग रोड स्टेशन लाया गया. कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार युवक और जब्त देसी शराब उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

