बताया जाता है कि वह युवक नदी में जेनरेटर व इन्वर्टर बैटरी लेकर मछली मारने गया हुआ था. इसी बीच इन्वर्टर के करंट की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए गिरिडीह के निजी अस्पताल ले गये, जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए रांची ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही सकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हैं परिजन
भरकट्टा ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. परिजन उसका पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हैं. परिवार को सरकारी लाभ दिलाने के लिए, पोस्टमार्टम जरूरी है. इसके लिए परिवार को समझाया जा रहा है. .।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

