बताया गया कि एक चार पहिया वाहन व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें बगोदर थाना क्षेत्र के अटका बूढ़ाचांच निवासी चमेली देवी की मौत हो गयी. जबकि, चमेली के पति सुधीर कुमार राणा गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद पीरटांड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे मे लिया. घटना के बाद काफी संख्या में लोग पहुंची. बताया जाता है कि बाइक पर सवार दंपती गिरिडीह जा रहे थे. इसी दौरान वह चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दो अलग-अलग दुर्टना में दो घायल
देवरी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग घटना में दो लोग घायल हो गये. चक्कर आने से भेलवाघाटी का बुजुर्ग घायल हो गया. यल बैजनाथ मोदी (65) का सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इधर, चतरो का 22 वर्षीय युवक मिथुन कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गया. वह शुक्रवार की रात में अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में गांव में हीं बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

