अधिकारियों को देख चालक कुछ दूर पूर्व वाहन को छोड़कर फरार हो गया. टीम में शामिल खनन विभाग के खान निरीक्षक विश्वनाथ उरांव, सीओ आमिर हमजा, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई विजय कुमार मंडल ने चिप्स लदे दोनों वाहनों को कब्जे में कर लिया. कागजात नहीं मिलने पर दोनों वाहनों को थाना लाया गया.
खान निरीक्षक ने दर्ज करायी
प्राथमिकी
इस संबंध में खान निरीक्षक ने थाना में आवेदन देकर दोनों वाहनों के मालिक और चालक के विरुद्ध अवैध तरीके से खनन परिवहन करने के पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि जांच में पकड़ाये हाइवा संख्या जेएच 04एफ 1560 में सात सौ सीएफटी व ट्रैक्टर जेएच 11एडी 4422 में सौ सीएफटी चिप्स लदा पाया गया. दोनों वाहनों को पुलिस को सौंप दिया गया है. इधर, आवेदन मिलने के बाद दोनों वाहनों के चालक और मालिक के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 184/25 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों वाहनों के मालिक और चालक का पता लगाने में जुट गयी है. सीओ आमिर हमजा ने बताया बेंगाबाद में जांच अभियान और तेज किया जायेगा. अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई की जायेगी. जांच की सूचना मिलने पर अवैध तरीके से खनन व परिवहन में जुटे धंधेबाजों में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

