परिजन के अनुसार, ठंड लगने से उनकी मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मनोज सुबह लगभग नौ बजे स्कूल गये थे. उन्होंने ऑनलाइन हाजिरी बनायी. थोड़ी ही देर बाद वह ठंड से कांपते हुए जमीन पर गिर गये. सहयोगी शिक्षक और परिवार के लोग इलाज कराने उन्हें ले गये, जहां मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

